लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा बिष्ट यादव (Aparna Bisht Yadav) ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shriram Temple) के निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये का चंदा दिया है. दान के बाद अपर्णा ने कहा कि मैंने ये स्वेच्छा से किया है. मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं ले सकती.
‘अतीत कभी भी भविष्य के बराबर नहीं होता’
अपर्णा बिष्ट यादव (Aparna Bisht Yadav) ने कहा कि अतीत कभी भी भविष्य के बराबर नहीं होता है. उन्होंने कहा,’नेताजी के समय क्या हुआ, इस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहती. बीता समय कभी भी भविष्य की बराबरी नहीं कर सकता. हम वर्तमान और भविष्य हैं. मैंने अपनी इच्छा से दान दिया है. मैं अपने परिवार द्वारा लिए फैसलों की जिम्मेदारी नहीं ले सकती. मेरा मानना है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को रामभक्त होना चाहिए.’
प्रांत प्रचारक #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ सेवक संघ अवध प्रांत श्रीमान कौशलजी की उपस्थिति में मैंने अपने और अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से #श्री रामजन्मभूमिमंदिरनिर्माण हेतु #समर्पण निधि अभियान में 11 लाख 11,000 धनराशि का योगदान दिया।@AvdheshanandG @narendramodi @DrMohanBhagwat ji. pic.twitter.com/9nZxs84rhV
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) February 19, 2021
‘हमारे पूर्वजों ने राम जन्मभूमि की लड़ाई लड़ी’
अपर्णा (Aparna Bisht Yadav) ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने राम जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड़ी. यह भी कहा कि भगवान राम हमारे देश का चरित्र निर्धारित करते हैं. हर भारतीय को जिम्मेदारी है कि वह खुद से आगे आकर जितना संभव हो, मंदिर के लिए उतना दान दे. बता दें कि अवध प्रांत के प्रचारक कौशल और कार्यवाह प्रशांत भाटिया शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के आवास पर पहुंचे थे. अपर्णा यादव ने प्रांत प्रचारक कौशल को राम मंदिर (Shriram Temple) निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये दान दिए.
ये भी पढ़ें- मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने की आजम खान के बयान की निंदा, कहा- ‘अखिलेश भैया लें एक्शन’
‘अवसर ढूंढने वालों ने आपदा में मौका ढूंढ लिया’
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राम मंदिर (Shriram Temple) के लिए चंदा जुटाने वालों को चंदाजीवी कहा था. अपर्णा बिष्ट यादव (Aparna Bisht Yadav) के श्रीराम मंदिर को दान दिए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अवसर ढूंढने वालों ने आपदा में मौका ढूंढ लिया है. बता दें कि अपर्णा बिष्ट यादव अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं. प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. मुलायम सिंह यादव ने यूपी का मुख्यमंत्री रहने के दौरान 1990 में अयोध्या पहुंचे कारसेवकों पर गोली चलवाई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे.
LIVE TV