सिद्धार्थनगर। कोरिया गणराज्य से आने वाले 200 सदस्यीय शिष्ट मंडल (बौद्ध भिक्षु) के जिले में भ्रमण के समय उनकी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें। ये बातें डीएम संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कहीं।
डीएम संजीव रंजन ने बताया कि 15 मार्च से 18 मार्च 2023 तक कोरिया गणराज्य से आने वाले 200 सदस्यीय शिष्टमंडल (बौद्ध भिक्षु) जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। उनके कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे लोग तैयारियां पूर्ण कर लें। सड़क मार्ग से यात्रा करते समय प्रत्येक बस में एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी वायरलेस सेट के साथ लगाई जाए। शिष्टमंडल के पदगमन के समय यातायात संचालन को नियंत्रित रखें। रात्रि विश्राम करने वाले स्थल के नजदीक अस्पताल एवं सेफ हाउस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। विश्राम स्थल पर शौचालय, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्था कराएं। कोविड-19 के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इस दौरान एसपी अमित कुमार आनंद, सीडीओ जयेंद्र कुमार, एडीएम उमाशंकर, एएसपी सिद्धार्थ, एसडीएम शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव मौजूद रहे।