Press "Enter" to skip to content

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन शुरू

सिद्धार्रनगर। क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी, छात्र एवं अभिभावक भी शामिल होंगे।यह जानकारी क्रीड़ा भारती, गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने दी।उन्होंने बताया ने कहा कि क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा ऑनलाइन प्रतियोगिता में खेल से जुड़ी हुए प्रश्नोत्तरी में अपने परिजनों का ज्ञान परखने का शानदार अवसर है। क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से ऊपर के सभी छात्र-छात्राएं सम्मानित नागरिक प्रतिभाग कर सकते हैं। क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा ऑनलाइन प्रतियोगिता के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है और इसकी परीक्षा ऑनलाइन 3 सितंबर को सुबह 10:00 से 1:00 तक होगी। इसमें परीक्षा का समय 30 मिनट होगा। और 50 प्रश्न आते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 20 रुपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना पडेगा।

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, द्वितीय दो विजेताओं को 50 हजार रुपये, तृतीय 6 विजेताओं को 25 -25 हजार रुपये तथा चतुर्थी 11 विजेताओं को 11 -11 हजार रुपये क्षेत्र के अनुसार दिए जाते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 12 वर्ष से 25 वर्ष तक के आयु वर्ग को ही सिर्फ पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »