आपने टीवी पर विदेशों की WWF तो बहुत बार देखी होगी, लेकिन आपने कभी बीच सड़क पर WWF जैसी फाइट नहीं देखी होगी। यूपी के बागपत जिले में कुछ इसी तरह का सीन देखने को मिला। बीच सड़क पर शुरू हुई दो पक्षों की लड़ाई में सभी एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे। सबसे ज्यादा लंबे बाल वाला व्यक्ति लोगों पर भारी पड़ा। दो पक्षों में शुरू हुई लड़ाई के बाद दोनों तरफ के समर्थकों ने एक दूसरे को जमकर पटकनी दी। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने करीब छह लोगों को हिरासत में लिया है।
#WATCH Baghpat: Conflict breaks out between two teams of ‘chaat’ shopkeepers over the problem of attracting clients to their respective retailers, in Baraut. Police say, “Eight folks arrested, motion is being taken. There isn’t any regulation & order state of affairs there.”
(Observe: Abusive language) pic.twitter.com/AYD6tEm0Ri
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2021
मामला बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। दरअसल नगर की ऊन वाली मार्किट में नव दुर्गा व दुर्गा के नाम से पासपास ही दो चाट की दुकान है। सोमवार को दोनों दुकानों के दुकानदारों में ग्राहक बुलाने को लेकर दो चाट विक्रेताओं में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। सरेआम बाजार में लाठी-डंडे चलने से भगदड़ मच गई।
दुकानों के शटर बंद हो गए। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। संघर्ष में कई लोग लहु-लुहान हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक -दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।