सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील क्षेत्र के ग्राम असिधवा में मंगलवार की रात घर में सो रहे दो वर्षीय अभिषेक पुत्र प्रदीप रावत की सांप डसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रात के समय घर के लोग खाना खाकर सो रहे थे। देर रात बच्चे को सांप ने डस लिया। आनन-फानन में परिजन, बच्चे को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद