सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में अब बेटियां भी क्रिकेट की पिच पर बैटिंग करते हुए नजर आ रही हैं। जिले में बेटियों की क्रिकेट टीम बन गई है। जिले में महिला दिवस के मौके पर होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गई है।
माध्यमिक स्तरीय प्रतियोगिता में बस्ती मंडल के किसी भी जिले से महिला क्रिकेट टीम नहीं बन पाई है। मंडलीय प्रतियोगिता हुई तो तीनों जिलों की खिलाड़ियों को मिलाकर महिला टीम बनाई गई थी। उस समय जिले में महिला क्रिकेटरों की संख्या 8 हो पाई थी, लेकिन बेटियों की क्रिकेट की ओर बढ़े रुझान के कारण अब टीम बन गई है।
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में संगीता, मनीषा, सविता और यशस्वी कभी बैटिंग तो कभी बॉलिंग करते हुए नजर आ रही हैं। इनके साथ अनु चौरसिया, खुशी, संगीता, श्रद्धा यादव, दिव्या यादव, शहजादी भी क्रिकेट की बारीकियां सीख रही हैं। कोच विपिन मणि त्रिपाठी बताते हैं कि महिला टीम नियमित प्रैक्टिस कर रही है। आने वाले दिनों में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।
—-
लड़कों के साथ खेलकर बेटी बनी क्रिकेटर
शोहरतगढ़ के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में बेटों के संग खेलकर क्रिकेट में नाम कमाने वाली ऋद्धि सिंह की कामयाबी के बाद क्रिकेट के प्रति बेटियों का रुझान बढ़ा है। कोच विवेक मणि मणि त्रिपाठी ने बताया कि लड़कों के बीच खेलने वाली इकलौती लड़की ऋद्धि इन दिनों बड़ोदरा क्रिकेट क्लब में अंडर-19 व महिला टीम से खेल रही है। कई प्रतियोगिताओं में वह बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है।