सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के कटियाबाबू गांव निवासी एक महिला चार बच्चों के साथ सोमवार को विकास पहुंची और धरने पर बैठ गई। यहां उसने पति पर दूसरी कर लेने और मारपीट करने का आरोप लगाया। सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर आधा वेतन दिलाने की मांग की।
भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के कटरिया बाबू बाबू गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी प्रेमसागर ने बताया कि उसके पति सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। संगठन के कोषाध्यक्ष हैं। वह दूसरी शादी कर लिए हैं। जबकि हमारे पास चार बच्चे भी हैं। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हमारे ऊपर आ गई है। परिवार के चलाने के लिए कुछ देते भी नहीं हैं। मांगने पर उल्टा मारा पीटा जाता है। जान से मारने की धमकी दिया जाता है। इसके साथ ही बार-बार प्रताड़ित किया जाता है। अब हम चार बच्चों को लेकर कहां जाएं और उनका भरण पोषण कैसे करें। भरण पोषण के लिए वेतन का आधा हिस्सा दिलाया जाए। मांगें पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि हमारे ऊपर कोई खतरा होता है तो संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी। महिला ने इस संबंध में सीडीओ को प्रार्थना पत्र भी भेजा है।