सिद्धार्थनगर। अब गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए माह में चार दिन एंबुलेंस की सेवा मिलेगी। एंबुलेंस घर से अस्पताल ले जाकर जांच करवाने के साथ ही वापस पहुंचाने का कार्य करेगी। क्योंकि शासन ने माह में दो दिन होने वाली जांच को चार दिन कर दिया है। साथ ही 102 नंबर एंबुलेंस कंपनी को निर्देश दिया है कि वह गर्भवती महिलाओं को लाने और घर तक पहुंचाने का कार्य करें। बसर्तें महिलाओं को फोन के जरिये सूचना देनी होगी।
गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और मां के साथ ही गर्भ में पलने वाले शिशु स्वास्थ्य और निरोग रहे। इसके लिए सरकार गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण कराने के साथ ही उनकी जांच करवाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सरकार ने ब्लड, यूरिन की जांच कराने के साथ ही जरूरत के अनुसार दवाएं मुहैया कराती है। इसके साथ ही पौष्टिक आहार और फल भी दिया जाता है।
हर माह की नौ और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। लेकिन गर्भवती महिलाओं के चाहते हुए नहीं पहुंच पा रही थी इसलिए शासन ने माह में दो दिन और बढ़ा दिया है, नौ और 24 के अलावा एक और 16 तारीख को भी सीएचसी और पीएचसी पर शिविर लगेगा। पहले माह में दो दिन लगने वाली शिविर में एंबुलेंस से 1600 से अधिक महिलाएं पहुंच रही थीं। अब दो दिन बढ़ने से 1600 और महिलाओं को लाभ मिलेगा। बसर्तें अस्पताल तक निशुल्क सेवा से पहुंचने और योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें 102 नंबर एंबुलेंस सेवा पर कॉल करना होगा। जो उन्हें उठाकर अस्पताल लेकर जाएगा। वहां पर जांच होने का बाद घर तक छोड़ेगा।
जानकारों का कहना है कि दो दिन बढ़ जाने के कारण महिलाओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी। इस संबंध में 102,108 नंबर एंबुलेंस सेवा के मैनेजर अजय यादव ने बताया कि शासन की ओर से पत्र मिला है। जिले में 102 नंबर की 29 एंबुलेंस हैं, जिन्हें अलर्ट पर रखा गया है। कॉल आने के बाद उन्हें संबंधित क्षेत्र के अस्पताल पर पहुंचाने के साथ ही वापस घर लाने का कार्य किया जाएगा।