सिद्धार्थनगर। पकड़ी स्थित एक स्कूल में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट का हुआ। 12 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया।
संतोष कुमार यादव की देखरेख में आयोजित बेल्ट टेस्ट में गणेश रस्तोगी ब्लू वन, हर्ष चौबे ब्लू बेल्ट, अनिमेष पांडे ब्लू बेल्ट, शशांक ब्लू बेल्ट, मोहम्मद आरिफ ब्लू बेल्ट, इकरा अंसारी येलो बेल्ट, जयप्रकाश येलो बेल्ट, श्रेयांश तिवारी येलो बैल्ट, अनुज गौड येलो बेल्ट, आदर्श पांडे येलो बेल्ट प्राप्त किया। इस दौरान प्रिंसिपल वैभव, नीतू यादव, नवीन तिवारी, शशांक कुमार, चन्द्र भूषण द्विवेदी, अमन कुमार द्विवेदी, महबूब अंसारी मौजूद रहे। संवाद