सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी स्थित गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार शाम ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इस बार वॉलीबॉल के साथ एथलेटिक्स खेल का भी हुनर सिखाया जा रहा है।
गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढ़नी एवं जागृति स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन बालक बालिका जूनियर वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। राजकुमार सिंह राजू शाही ने दीप जलाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रधानाचार्य विजय वर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर क्षेत्र के बालक, बालिकाओं के लिए लाभकारी साबित होगा। आयोजन सचिव जागृति स्पोर्टिंग क्लब व उत्तर प्रदेश वॉलीबाॅल एसोसिएशन कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है। अधिक से अधिक बालक व बालिकाएं इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। सभासद निजाम अहमद ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर 1 जून से 15 जून तक प्रतिदिन संचालित होगा। जिसमें बालक, बालिका जूनियर वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स की सीख कुशल प्रशिक्षक की देखरेख में दी जाएगी। इस दौरान करम हुसैन इदरीसी, खेल प्रशिक्षक रत्नेश सिंह, शंभू गुप्ता, दीपक कुमार के अलावा जूनियर वर्ग बालिका व बालक मौजूद रहे।