सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 24 को
फोटो–
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में बृहस्पतिवार को बार भवन में पर्चे दाखिल किए गए। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 17 प्रत्याशियों ने पर्चें दाखिल किए। न्यायालय परिसर में पूरे दिन चुनाव पर चर्चा हुई। शुक्रवार को भी पर्चे दाखिल किए जाएंगे।
अपर चुनाव आयुक्त नागेंद्र नाथ त्रिपाठी एडवोकेट ने बताया कि एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 17 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए श्रवण कुमार पांडेय, नरेंद्र कुमार भार्गव एवं सैय्यद सरवर अनवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बाल कृष्ण शुक्ल, रमाकर पांडेय व रविशंकर शुक्ल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शेषमणि प्रजापति, संयुक्त मंत्री पद के लिए मिथिलेश कुमार मिश्र, सदस्य वरिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए घनश्याम उपाध्याय, हरिप्रसाद दुबे, अनिल कुमार विश्वकर्मा व विजय कुमार शुक्ल, सदस्य कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए करन श्रीवास्तव एवं कृष्णा मिश्रा ने नामांकन पर्चे दाखिल किए।