Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: इतिहास विषय की परीक्षा में 173 अनुपस्थित

सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा में बृहस्पतिवार सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा हुई। इंटर इतिहास विषय की परीक्षा में 173 अनुपस्थित रहे। इसमें सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल उर्दू विषय की परीक्षा में 2117 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 148 ने परीक्षा छोड़ दी। मराठी विषय की परीक्षा में बच्चा था, जो अनुपस्थित रहा। कन्नड़ में एक परीक्षार्थी था, जिसने परीक्षा नहीं दी। इस प्रकार सुबह ही इंटर की सिलाई और शिल्प विषय में चार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें एक ने परीक्षा छोड़ दी। परिधान और साज सज्जा विषय में 61 परीक्षार्थी थे, इसमें एक ने परीक्षा छोड़ दी। बेकिंग विषय में 13 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें एक ने परीक्षा छोड़ दी। रेडियो एवं कलर टेलीविजन विषय में 56 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें तीन ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार दूसरी पाली में इंटर इतिहास विषय की परीक्षा में 1809 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें 173 अनुपस्थित रहे। कृषि भौतिक एवं जलवायु विषय में 136 पंजीकृत थे। इसमें 13 अनुपस्थित रहे। कृषि जन्तु विज्ञान में 100 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सभी परीक्षा में शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की जांच की गई। कहीं कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »