जिलाधिकारी ने कृषि भवन स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका देखा। जिसमें कृषि विभाग के कर्मचारी निसार अहमद खान, रमेंद्र नाथ पांडेय, यशवंत सिंह बघेल, कन्हैया लाल, नरेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार पांडेय, पवन कुमार यादव, मेधा गुप्ता, मोहिनी अग्रवाल, शुभम, राम निवास, राकेश शर्मा, डॉ. कमल रवि शर्मा, लालाराम, आराधना श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार सिंह, शालिनी देवी वर्मा, राजीव कुमार आदि अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने मौके पर मौजूद उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा व जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह को अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। किसान जगदीश व रामानंद का कहना है कि कई बार खेती संबंधी कार्य के लिए कृषि भवन का चक्कर लगाते है तो अधिकांश कर्मचारी नहीं मिलते है, अब डीएम के निरीक्षण में इसका खुलासा होने से संबंधित लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
—————-
छूटे गांवों में जल्द कराएं टीकाकरण : डीएम
सिद्धार्थनगर। जिन गांवों में गर्भवती महिला व बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं वहां सीएमओ टीकाकरण टीकाकरण कराने के बाद समय से फीडिंग कराए। ये बातें, डीएम संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति एवं टास्क फोर्स की बैठक में कही। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि सभी उपकेंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीएमओ डॉ. वीके अग्रवाल, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. एके झा, डॉ. डीके चौधरी, मानबहादुर, अमित शर्मा, सुरेंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे। संवाद