सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली पुलिस टीम ने रविवार को अंतरजनपदीय वाहन चोरों के गैंग का खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की दस बाइक बरामद की है। सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा ने कोतवाली में प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस टीम ने शीतलगंज तिराहे के पास से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम अनंत कुमार उर्फ बादशाह पुत्र अशोक कुमार ग्राम प्रतापपुर थाना बांसी और अबु सैफ पुत्र जमाल निवासी मोहल्ला टेकधर नगर थाना बांसी बताया। बाइकों की चोरी कर उसे अबु सैफ के धुलाई सेंटर की दुकान में छिपा कर रखते थे।
अभियुक्तों की निशान देही पर पुलिस टीम ने चोरी कि दस बाइक बरामद की। वाहनचोरों के गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम में एसओ अनुज कुमार सिंह, एसआई पवन कुमार, एसआई आनंद कुमार, एसआई योगेश कुमार मणि, हेका कृष्णचंद त्रिपाठी, कांस्टेबल मंजीत सिंह, रोहित चौहान, खुर्शीद आलम, हरिवंश यादव, विष्णु यादव शामिल रहे।