Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 28 हजार 441 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग

– डुमरियागंज में शतप्रतिशत मतदान की मुहिम में जुटा प्रशासन

संवाद न्यूज एजेंसी
डुमरियागंज। जिले में 11 मई को दूसरे चरण में नगर पंचायत के लिए होने वाले चुनाव के मतदान में डुमरियागंज नगर पंचायत के 28 हजार 441 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन शतप्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम में जुट गया है।
डुमरियागंज नगर पंचायत में नई मतदाता सूची के अनुसार 28 हजार 441 वोटर हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 14 हजार 764 तथा महिला मतदाता 13 हजार 677 हैं। भारतभारी में कुल वोटरों की संख्या 22 हजार 862 है। जिसमें जूस मतदाता 11 हजार 927 तथा महिला वोटरों की संख्या 10 हजार 935 मतदाता हैं। बढनीचाफा नगर पंचायत में 24 हजार दस मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 हजार 546 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 11 हजार 464 हैं। जो 11 मई को नगर पंचायत के होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस संबंध में एसडीएम परमेंद्र ने बताया कि तीनों नगर पंचायतों में मतदान शतप्रतिशत कराने के लिए मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है। मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं बेहतर बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है।