Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर काटे 30 कनेक्शन

संवाद न्यूज एजेंसी

डुमरियागंज। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने शुक्रवर को डुमरियागंज क्षेत्र के गांवों में छापेमार कर 30 लोगों को कनेक्शन काटे। टीम ने 8 लाख रुपए से अधिक बकाया बिल के मामले में कार्रवाई की गई। इस मौके पर 3 लाख 20 हजार रुपए बकाया बिल जमा किया गया।
डुमरियागंज बिजली सब स्टेशन के ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ बबलू चौधरी की अगुवाई मेंशुक्रवार को गोरखपुर से आई विजिलेंस टीम की इंस्पेक्टर निशा निषाद और जेई अमरजीत ने छापेमारी की। डुमरियागंज क्षेत्र के भटगवा, हल्लौर, सेमुऑडीह तथा जगजऊंवा आदि स्थानों पर कनेक्शनों की जांच और बिजली बिल की वसूली की गई।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »