सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 33 उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र भरा। सोमवार को नामांकनपत्रों की जांच व वापसी होगी।
उप मुख्य चुनाव आयुक्त रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष के लिए हरिहर प्रसाद पाठक, सैय्यदसरवर अनवार, इंदू कुमार सिंह, राधेश्याम मिश्र, श्रवण कुमार पांडेय, नरेंद्र कुमार भार्गव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए रमाशंकर पांडेय, रविशंकर शुकल, बालकृष्ण शुक्ल, महामंत्री पद के लिए प्रमोद कुमार मौर्य, कृपाशंकर त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सिद्धानाथ शुक्ल ने नामजदगी का पर्चा भरा। कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए मनीष सहाय श्रीवास्तव, बृजेश प्रताप सिंह, कैलाश नाथ गिरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए शेषमणि प्रजापति, व अरुण कुमार त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।