बस्ती। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को निशुल्क ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रैन बसेरा शुरू हो गया है। डीएम प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को फीता काटकर रैन बसेरा का उद्घाटन किया। निर्देश दिया कि वार्ड के दोनों दरवाजों पर अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की सूची चस्पा की जाए। एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि पुरुषों के लिए 24 एवं महिलाओं के लिए 11 बेड का रैन बसेरा तैयार किया गया है। पुरुष रैन बसेरे में जाली लगाई गई है तथा महिला रैन बसेरे में पार्टीशन कराया गया है। बताया कि मरीज के साथ आने वाले तीमारदार अपना आधार कार्ड जिस वार्ड में मरीज भर्ती होगा, वहां की चीफ मैट्रन के पास जमा करके बेड आवंटित करा लेंगे तथा वहीं से कंबल, चादर, तकिया आदि प्राप्त कर लेंगे। मरीज के डिस्चार्ज होने पर यह सभी सामान जमा करके अपना आधार कार्ड प्राप्त कर लेंगे। रैन बसेरे में पंखा कूलर की व्यवस्था भी की गई है तथा प्रतिदिन बेड की चादर भी बदली जाएगी।
इस मौके पर वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. राम प्रकाश, डॉ. अंकित चतुर्वेदी, प्रधान सहायक रवींद्र, आनंद सिंह, चौकी प्रभारी सदर अस्पताल ललिकांत आदि मौजूद रहे।