सिद्धार्थनगर। जिले के तीन केंद्रों पर हो रहे मूल्यांकन चल रहा है। बुधवार को हुए मूल्याकंन कार्य में रतनसेन इंटर कॉलेज में 206, तिलक इंटर कॉलेज में 159 और शिवपति इंटर कॉलेज में 202 शिक्षक अनुपस्थित रहे। इसमें 44558 कॉपी का मूल्यांकन किया गया।
डीआईओएस ने मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करके जानकारी लिया। सीसी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश रारायन मौर्य ने बताया कि केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। संवाद