Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न:617 जोड़ो ने लिए सात फेरे, डीएम ने नवयुगल जोड़ों को दिए आर्शीवाद

सिद्धार्थनगर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत दिलीप चतुर्वेदी, डीएम संजीव रंजन, सीडीओ जयेन्द्र कुमार, एसडीएम नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, प्रिंस आदि की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 617 जोड़ो में हिन्दू समुदाय के 536 जोड़ों, बौद्ध धर्म के 12 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 69 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोगों को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों के विवाह के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हेतु सभी पंक्तियों के प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »