Press "Enter" to skip to content

निकाय चुनाव : अध्यक्ष पद के 85, सभासद के 374 पर्चे दाखिल

सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सभी तहसीलों में स्थित नामांकन स्थल पर गहमागहमी रही। जिले के सभी 11 निकायों में अध्यक्ष पद के 85 दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया, वहीं इन निकायों के 186 वार्डों के सभासद पद के लिए 374 पर्चे दाखिल हुए।

तहसील परिसर स्थित नामांकन स्थल पर नगर पालिका सिद्धार्थनगर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी गोविंद माधव यादव ने पर्चा दाखिल किया। उनके साथ सांसद जगदंबिका पाल, विधायक श्यामधनी राही, प्रमुख प्रतिनिधि रामभरोसे चौहान, राजेश मिश्र, विपिन सिंह, ओंकार पांडेय मौजूद रहे। यहां से बसपा से राकेश दत्त त्रिपाठी और निर्वतमान अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल निर्दल समेत आठ लोगों ने पर्चा दाखिल किया। नगर पंचायत उसका से भाजपा प्रत्याशी मंजू जायसवाल व बसपा प्रत्याशी माया देवी समेत पांच प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। साथ ही कपिलवस्तु से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला देवी, बसपा से शकुंतला देवी और निर्दल तारा देवी समेत 10 लोगों ने नामांकन किया।

शोहरतगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत शोहरतगढ़ से अध्यक्ष पद के लिए बसपा से मनोज मित्तल एवं शशि मिश्रा, शाहरूखखान, मीनाक्षी चौधरी निर्दल समेत पांच लोगों ने पर्चा दाखिल किया। बढनी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी विनीत कमलापुरी और विंदू सिंह व पवन कुमार ने निर्दल पर्चा दाखिल किया। बढ़नी में सभासद पद के 12 और शोहरतगढ़ में 22 ने सभासद पद के पर्चा दाखिल किया।
इटवा प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत इटवा से नादिर सलाम कांग्रेस पार्टी, विकास जायसवाल भाजपा, दुर्गा जायसवाल बसपा, पंचम आजाद समाज पार्टी समेत 13 ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नगर पंचायत विस्कोहर में राशिद अजीज शाह कांग्रेस, अजय कुमार गुप्ता भाजपा समेत सात ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इटवा से सभासद पद के लिए 35 लोगों ने एवं विस्कोहर 51 पर्चे सभासद पद के लिए दाखिल हुए।
बांसी प्रतिनिधि के अनुसार नगर पालिका बांसी से अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से चमन आरा राईनी, बसपा से ज्योति साहू, कांग्रेस से नीलम, भाजपा से पूनम जायसवाल व निर्दल प्रत्याशी सरिता देवी ने पर्चा दाखिल किया है। डुमरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत डुमरियागंज से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी बीना देवी अग्रहरि, सुशीला, सुमन, पिंकी गुप्ता, सुनीता और फूलमती सहित आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बढ़नी चाफा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी धर्मराज वर्मा सहित 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नगर पंचायत भारतभारी से अध्यक्ष पद के लिए निर्दल प्रीति, तव्वाब अली, भाजपा से चंद्र प्रकाश चौधरी, विजय कुमार पांडेय, अजय कुमार लक्ष्मी, कृष्ण कुमार पांडेय, मुमताज अहमद, रमाशंकर, कैलाश पति व अजीजुल्लाह बसपा प्रत्याशी ने नामांकन किया।
सभी 11 निकायों में अध्यक्ष पद के 18 पर्चे दाखिल
निकाय चुनाव में 17 अप्रैल से चल रहे नामांकन के अंतिम दिन तक जिले के सभी 11 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 189 पर्चे दाखिल हुए। इसमें नगर पालिका सिद्धार्थनगर में अध्यक्ष पद के लिए 19, बांसी में पांच, नगर पंचायत उसका में आठ, कपिलवस्तु में 13, शोहरतगढ़ में 25, बढ़नी में 13, डुमरियागंज में 17, भारतभारी में 29, बढ़नीचाफा में 17, बिस्कोहर में 21 और इटवा में 22 ने पर्चा दाखिल किया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जांच एवं नाम वापसी के बाद ही इन निकायों में चुनाव की तस्वीर साफ हो सकेगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »