Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बिना कार्य कराये भुगतान लेने का आरोप

सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के अधीन ग्राम करहिया सघन में स्थित परासी नाले पर बगैर कार्य कराये लाखों रूपये भुगतान लिए जाने का आरोप पूर्वांचल विकास मंच के अध्यक्ष नंदलाल सोनी ने लगाया है। उन्होंने इस संबंध में सीएम को शिकायती पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। नंदलाल सोनी ने कहा है कि वर्ष 2007-8 में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से परासी नाले पर बनने वाले इस दो स्पान के इस पुल की दीवार खड़ी करके भुगतान प्राप्त कर लिया गया है। लेकिन न तो छत की ढलाई की गयी और न ही पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड बनाया गया है। जिसके चलते अब पुल की दीवार गिरने के कगार पर है। उन्होंने प्रदेश के सीएम से इस पुल पर किए गए खर्च को संबंधित ठेकेदार से रिकवरी करने की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि मामले में अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। मिलने पर जांच करायी जाएगी।

 

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »