Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: शादी में मारपीट का लगाया आरोप

भारतभारी। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के चौकनिया में सोमवार की रात एक शादी समारोह में मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

क्षेत्र के चौकनिया गांव निवासी भगवानदीन के मुताबिक, सोमवार रात उनके पट्टीदार के यहां लड़की की शादी थी। उनके साथ अमर सिंह, राम सुमेरन आदि मौजूद थे। विवाह में डीजे बज रहा था। वहां मेहमान व औरतें भी थीं। विवाह में गांव के ही आठ लोग बिन बुलाए विवाह में आकर डीजे पर नाचने लगे। मना करने पर ईंट, पत्थर, बेल्ट से बरातियों व घरातियों को मारने पीटने लगे। अमर सिंह व राम सुमेरन को काफी चोटें आईं। काफी मना करने पर गली देने लगे। पुलिस को सूचना दी। जब जाकर लड़के भागे। पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने गांव में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। गांव के लोगों से मिलकर शांति बनाए रखने की अपील की। इस संबंध में डुमरियागंज प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »