Press "Enter" to skip to content

भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए श्रावण मास बेहद खास: आचार्य अवधेश

19 वर्षों के बाद विशेष संयोग बनने से इस बार सावन दो महीने तक रहेगा

संवाद न्यूज एजेंसी

सिद्धार्थनगर। आचार्य अवधेश द्विवेदी ने कहा कि इस बार सावन में पूरे 19 सालों बाद एक विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिसके चलते सावन दो महीने तक रहेगा। इस सावन में आठ सोमवार व्रत, नौ मंगला गौरी व्रत, दो शिवरात्रि, चार प्रदोष व्रत पड़ेंगे। सावन शिवरात्रि 15 जुलाई और 14 अगस्त को पड़ेगी। नाग पंचमी 21 अगस्त को है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर तीन साल में लगने वाला मलमास श्रावण माह के बीच में लग रहा है। जिसके चलते सावन का महीना 59 दिनों तक रहेगा और इस महीने में आठ सोमवार व्रत रखे जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार सावन मास चार जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा, ऐसा मलमास के कारण हो रहा है। भगवान शिव की आराधना के लिए सावन का महीना मुख्य माना जाता है। भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए श्रावण मास बेहद खास माना जाता है। कहते हैं जो भक्त इस महीने सच्चे मन से भगवान शिव की भक्ति करता है, उसके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है। सावन मास में भगवान शिव की पूजा जल, बेलपत्र, धतूर, भांग, मदार के फूल, दुबा, गाय का दूध,दही गुण, तिल से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »