सिद्धार्थनगर। एसडीएम शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में शोहरतगढ़ कस्बे व आसपास के क्षेत्र में बुधवार को शांति व कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत अराजकतत्वों में भय पैदा करने के लिए पैदल मार्च किया। पैदल मार्च गड़ाकुल से होते हुए राम जानकी मंदिर, पुलिस बूथ, इक्कावन तिराहा, प्रेम गली, रमजान गली, सब्जी मंडी, भारत माता चौक, गोलघर से वापस थाने पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने मुस्लिम समुदाय से बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए अपील की। कहा कि बकरीद त्योहार पर लोग कहीं भी प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि नई परंपरा के साथ कोई भी त्योहार नहीं मनाएगा। त्योहार में खुले में कुर्बानी न करें। आपसी तालमेल के साथ त्योहार मनाएं। त्योहार में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।