अब तक बिस्कोहर के लोगों को गांव जैसी सुविधाएं मिल रहीं थीं। ऐसे में चेयरमैन की कुर्सी पर कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी को बैठाना उचित होगा, जो बिस्कोहर का शहर की तर्ज पर विकास कर सके।
– दिनेश पासवान, निवासी, वार्ड नंबर 12
शिक्षित और विकासशील सोच वाला प्रत्याशी ही बिस्कोहर का समुचित विकास कर सकता हैं। ऐसे में पढ़े-लिखे प्रत्याशी को चुनना सही होगा। जो समग्र विकास का खाका तैयार कर कार्य करे।
– विकास कौशल, निवासी, वार्ड नंबर 12
शहर की सरकार चलाने के लिए राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले अनुभवी उम्मीदवार को जिताना चाहिए। जिससे उसके अनुभव का लाभ कस्बे के विकास में मिल सके।
– सुलतान अहमद, निवासी, वार्ड नंबर आठ
कस्बावासी पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करके ऐसे व्यक्ति को चेयरमैन बनाएंगे, जो बिस्कोहर को एक-दो साल में ही आदर्श नगर पंचायत बनाने में सक्षम होगा।
राम बहाल यादव, निवासी, वार्ड नंबर 13