Press "Enter" to skip to content

Gorakhpur News: कृषि अधिकारी की चलती कार में लगी आग, सभी ने भाग कर बचाई जान

गोरखपुर शहर के तरंग क्रॉसिंग के पास गोरखनाथ रोड पर पुल के नीचे कृषि अधिकारी की कार में आग लग गई। कार में उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के निदेशक डॉ. पीके गुप्ता और उनके परिवार के चार लोग सवार थे। किसी तरह लोग कार से उतरकर जान बचाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉयर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि आग गाड़ी में शॉर्टसर्किट की वजह से लगी थी। डॉ. पीके गुप्ता मंगलवार को परिवार के साथ लखनऊ से गोरखपुर आए थे। शाम करीब सात बजे वह परिवार के साथ गोरखनाथ मंदिर दर्शन कर विभाग की सरकारी गाड़ी से वापस लखनऊ जा रहे थे।

अभी वह गोरखनाथ पुल पार कर तरंग रेलवे क्राॅसिंग के पास ही पहुंचे थे कि अचानक उनकी कार के इंजन से धुआं उठने लगा। कार में सवार परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं।