सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मदरहना और पीकापार गांव के बीच में रोड पर लगे हरे जामुन के पेड़ों में मंगलवार दिन में आग लग गई। कई पेड़ के जड़ जलने लगे। यह पेड़ वन विभाग ने लगवाए हैं। विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन दारोगा दिलीप कुमार, फारेस्ट गार्ड महेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। डीएफओ आकाश दीप बधावन ने बताया कि सूचना मिलने पर करीब दस मिनट में विभागीय टीम पहुंच गई। संभावना है कि अज्ञात व्यक्ति ने घास फूस में जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी।
जिससे आग लग गई। गर्मी के मौसम में आग तेजी से पकड़ती है। ऐसी परिस्थितियों से बचाव करने की आवश्यकता है। अज्ञात कारणों से हरे पेड़ों की जड़ में लगी आग सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मदरहना और पीकापार गांव के बीच में रोड पर लगे हरे जामुन के पेड़ों में मंगलवार दिन में आग लग गई। कई पेड़ के जड़ जलने लगे। यह पेड़ वन विभाग ने लगवाए हैं। विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन दारोगा दिलीप कुमार, फारेस्ट गार्ड महेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। डीएफओ आकाश दीप बधावन ने बताया कि सूचना मिलने पर करीब दस मिनट में विभागीय टीम पहुंच गई। संभावना है कि अज्ञात व्यक्ति ने घास फूस में जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी। जिससे आग लग गई। गर्मी के मौसम में आग तेजी से पकड़ती है। ऐसी परिस्थितियों से बचाव करने की आवश्यकता है।