Press "Enter" to skip to content

अलर्ट : चिकित्सक हुए जागरूक, आप भी जागिए

सिद्धार्थनगर। जिले में कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिलने के बाद चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट हो गए हैं। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह 10 बजे ओपीडी पड़ताल में यह तस्वीर देखने को मिला। यहां ओपीडी में बैठे हर चिकित्सक मास्क लगाए हुए मिले। कई चिकित्सक मरीजों को मास्क लगाकर आने की बात कहते हुए देखे गए। वहीं गमछा लिए मरीजों को मुंह ढकवाकर देखा। जबकि महिलाएं साड़ी के आंचल से मुंह ढककर चिकित्सक को दिखाते हुए देखी गईं। लेकिन पर्ची काउंटर और चिकित्सक के कक्ष के बाहर बैठक इंतजार करने वाले मरीज इससे अनजान दिखे। इसमें 90 प्रतिशत लोग बिना मास्क लगाए हुए दिखे। जबकि मेडिकल कॉलेज में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अगर इलाज के लिए आते हैं मास्क लगाना न भूलें। चिकित्सक जागरूक हैं, अब आपकी बारी है।

प्राचार्य ने कई मरीजों को दी मुंह ढकने की सलाह
मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके झा नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। वह हमेशा की तरह से सोमवार को भी ओपीडी में बैठकर मरीज देख रहे थे। वह मास्क लगाए हुए थे। बिना मास्क लगाकर पहुंच मरीजों को मास्क लगाकर आने के लिए प्रेरित करते रहे। कई मरीजों को तो मास्क लगाकर आने के लिए कह दिया। कान दर्द से परेशान बंगरा निवासी राजेश पहुंचे तो वह मास्क नहीं लगाए थे। लेकिन गमछा रखा था। गमछे से मुंह ढकवाया, इसके बाद उसे देखा। इसी प्रकार नगर निवासी किसलावती बिना मास्क के पहुंची थी। तो उन्हें से मुंह ढ़कने के लिए कहा। इसके बाद उसे देखकर दवा लिखा। इसी प्रकार अन्य कक्ष में भी डॉक्टर मरीजों को मास्क लगाने की सलाह देते दिखे।

नहीं है सक्रिय हुई कोविड हेल्प डेस्क
माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में मास्क तो अनिवार्य कर दिया। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी एहतियात बरतने लगे। लेकिन बचाव और जागरूक करने के लिए मेडिकल कॉलेज में हेल्प डेस्क स्थापित नहीं हुआ है। जबकि पहली और दूसरी लहर में हेल्पडेस्क बना हुआ था।
हर दिन आते हैं इतने मरीज
अगर कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो अस्पताल से विस्तार होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। कारण अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन 1200-1500 मरीज ओपीडी में आते हैं। जबकि अन्य वार्ड में मरीज और उनके परिवार सहित 500 से अधिक लोग रहते हैं। ऐसे में एक संक्रमित व्यक्ति से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो सकते हैं।
प्रतिदिन हो रही है 250 जांच
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले की 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की जांच की जा रही है। यहां प्रतिदिन 200-250 लोगों की जांच होती है। हालांकि अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इसकी रिर्पोंटिंग राज्यस्तर पर होती है।

Table of Contents

माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के डॉचिकित्सक . मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है, जैसा की पहले लोगों ने देखा है। कोरोना संक्रमण के एक बार फिर बढ़ने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में बचाव बेहद जरूरी है। बहुत आवश्यक न हो तो भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। अगर जाते हैं तो मास्क जरूरी लगाएं। बुजुर्ग और बच्चों को भीड़भाड़ वाले स्थान पर न लेकर जाएं। अगर बुखार, जुकाम और कमजोरी महसूस होती है तो बिना डरे कोरोना की जांच कराएं। उससे घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके जागरूक होने से परिवार और समाज दोनों बच सकेंगे।

तीन की रिपोर्ट संदिग्ध

खेसरहा क्षेत्र एक गांव का निवासी एक युवक लखनऊ में कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसके संपर्क में आने वाले 25 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिनमें तीन लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध मिली है। आरटीपीसीआर लैब के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि खेसरहा के तीन लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध आई है। उनकी रिपोर्ट रि पोल की गई है, मंगलवार को स्पष्ट रिपोर्ट प्राप्त होगी।

जागरूकता जरूरी
कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है, जैसा की पहले लोगों ने देखा है। कोरोना संक्रमण के एक बार फिर बढ़ने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में बचाव बेहद जरूरी है। बहुत आवश्यक न हो तो भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। अगर जाते हैं तो मास्क जरूरी लगाएं। बुजुर्ग और बच्चों को भीड़भाड़ वाले स्थान पर न लेकर जाएं। अगर बुखार, जुकाम और कमजोरी महसूस होती है तो बिना डरे कोरोना की जांच कराएं। उससे घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके जागरूक होने से परिवार और समाज दोनों बच सकेंगे।

-डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी, चिकित्सक माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर


तीन की रिपोर्ट संदिग्ध
खेसरहा क्षेत्र एक गांव का निवासी एक युवक लखनऊ में कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसके संपर्क में आने वाले 25 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिनमें तीन लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध मिली है। आरटीपीसीआर लैब के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि खेसरहा के तीन लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध आई है। उनकी रिपोर्ट रि पोल की गई है, मंगलवार को स्पष्ट रिपोर्ट प्राप्त होगी।