Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: खालिस्तानी अलगाववादी अमृत पाल को लेकर नेपाल बार्डर पर अलर्ट

सिद्धार्थनगर। खालिस्तानी अलगाववादी स्वंयभू उपदेशक अमृतपाल सिंह संधु को लेकर सीमा पर अलर्ट जारी हो गया है। सीमावर्ती क्षेत्र में उसके पोस्टर लगाए जाने के साथ ही शनिवार को एसएसबी और नेपाल सशस्त्र बल के अधिकारियों की सीमा की अलग-अलग चौकियां पर बैठक हुई। संदिग्ध दिखाई पड़ने पर पकड़कर पूछताछ करने और सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाने पर रणनीति बनी।

कट्टरपंथी भारतीय खालिस्तानी अलगाववादी स्वंयभू उपदेशक अमृतपाल सिंह सन्धु की गिरफ्तारी को लेकर ककरहवा, अलीगढ़वा, बजहा, खुनुवां, धनौरा व चेरीगवा सीमा चौकी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। देश के कई हिस्सों में उसके धर पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। वह भागकर नेपाल में शरण न लेने पाए इसके मद्देनजर नेपाल सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है।

एसएसबी 43वीं वाहिनी के जवान सीमा पर अलर्ट होने के साथ ही उसका फोटो मुख्य स्थानों पर लगा चुके हैं। लोगों से अपील कर चुके हैं कि अगर इस हुलिया से मिलता जुलता कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल सूचना दें। नेपाल में वह शरण न ले सके। इसके लिए शनिवार को एसएसबी 43वीं वाहिनी के अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र की अलग-अलग चौकियों पर नेपाल सशस्त्र बल के जवानों के साथ संयुक्त बैठक की। उनसे इस संबंध में सहयोग मांगा और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग की भावना से कार्य करने पर चर्चा की। इस पर नेपाल सशस्त्र बल ने पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस संबंध में एसएसबी 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडिंग अधिकारी रामकृष्ण डोगरा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा कार्यक्षेत्र अंतर्गत हर एक बिंदु पर हमारी पैनी नजर है, जिससे कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों व अवांछनीय तत्वों के मंसूबों को नाकामयाब किया जा सके। अन्य सहयोगी सुरक्षा अभिकरणों से परस्पर वार्तालाप कर के जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है। और विशेष रूप से अभियान भी चलाया जा रहा हैं।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »