सिद्धार्थनगर। मिठवल ब्लॉक के सुमहा गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बन रहे सीसी रोड निर्माण में अनियमिता की जा रही। लेकिन विभाग मौन है। जबकि ग्रामीण मानक की अनदेखी कर सड़क बनाने पर ठेकेदार से बहस भी हो चुका है पर ठेकेदार की मनमानी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।
क्षेत्र के पथरा तिगोड़वा मार्ग से मनिकौरा तिवारी गांव को जाने वाली सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सुमहा गांव से पूरब बाग तक सीसी रोड सड़क का निर्माण इन दिनों कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी तरीके से मानक के विपरित सामग्री का प्रयोग कर रहा है। सड़क के नीचे बगैर गिट्टी डाले मिट्टी पर ही सीसी रोड निर्माण करा रहा है साथ ही मोरंग की जगह सड़क बनाने में बालू का प्रयोग किया जा रहा है। गांव के जगदीश दास, मोहम्मद समीम, शिवसागर, हरीराम, सहजराम, प्रहलाद, भानमती, सुनील सहित आदि लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण मानक की अनदेखी कर ठेकेदार अपनी मनमानी से बना रहा है।