डुमरियागंज। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने बृहस्पतिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी को 13 सूत्री ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण और उत्पीड़न बंद कराने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा कि सीडीपीओ कार्यालय डुमरियागंज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वसूली की जा रही है और मिलने वाले राशन को कम करके दिया जा रहा है। भ्रष्टाचार का ऑडियो वायरल होने के बाद जांच में दोषी पाए जाने पर भी संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह से सीडीपीओ कार्यालय शोहरतगढ़ में भी हर माह वसूली की जा रही है लेकिन इस कार्य लिप्त विभागीय लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि दस दिनों के भीतर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो वह संगठन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगीं, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।