Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: नाराज ग्रामीणों ने सिंगारजोत में किया चक्का जाम

बिजौरा। शाहपुर और भोजपुर के बीच बने बांध के गैप को नहीं भरे जाने से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को सिंगारजोत चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। जाम लगाने से शाहपुर और जैतापुर की तरफ जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हर साल बाढ़ के चलते क्षेत्र के सिकंदरपुर, सफीपुर, गागापुर, बिशुनपुर, औरंगाबाद, आजादनगर, बिजौरा, बेलवा, बेतनार मुस्तहकम आदि दर्जनों गांवों में तबाही मचती है। फसल चौपट हो जाती है और लोगों को अपने घरों से पलायन तक करना पड़ता है। बाढ़ के पानी के निकासी के लिए सायफन नहीं बनने के कारण लोग पानी से घिर जाते हैं।

ग्रामीणों ने नावडीह और डोमसरा के बीच बांध में सायफन बनाने की मांग की। चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम इटवा करमेंद्र ने लोगों को शांत कराया और समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और आवागमन बहाल हो सका। इस दौरान गजेंद्र शुक्ला, आशीष मिश्रा, छैल बिहारी, अजय यादव, शत्रुघ्न पांडेय, रामफेर यादव, अजय शुक्ला, अक्षय शुक्ला, बच्चाराम आदि मौजूद रहे।