Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पानी न आने से नाराज ग्रामीणों ने नहर में खड़े होकर किया प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर। खेसरहा क्षेत्र में देउरी गांव से होकर गुजरने वाली देउरी माइनर में अभी तक पानी नहीं आने से ग्रामीणों ने बुधवार को नहर में खड़े होकर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि कई बार विभाग से नहर में पानी छोड़ने के लिए लिखित सूचना भी दी गई लेकिन, ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विभागीय उदासीनता के चलते माइनर सूखी पड़ी है। किसान निजी संसाधनों से सिंचाई करने को मजबूर हैं।

करीब चार वर्ष पूर्व जब नहर विभाग ने देउरी माइनर बनाने का कार्य करवाया तो यहां के किसानों में आस जगी थी कि माइनर से खेती के लिए पानी की आवश्यकता पूर्ति हो जाएगी, लेकिन तब से अब तक पानी नहीं छोड़ा गया। ग्रामीण बबलू पांडे, सलीम, रमजान, समीम, साबिर लक्ष्मण, अनस का कहना है की देउरी माइनर में पानी देवगह गांव के सिवान तक ही आता है। टेल तक पानी कभी नहीं आया। माइनर से सैकड़ो की संख्या में किसानों का फायदा होता लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते माइनर निर्माण के बाद से पानी नहीं आया जिससे किसान को इसका लाभ नहीं मिल पाया। किसान निजी पंपसेट के सहारे सिंचाई करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर देउरी माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो लोग ब्लॉक और जिले पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सिंचाई विभाग के जेई मुन्ना कनौजिया का कहना है कि वहां नहर में कम पानी जाने के वजह से टेल तक नहीं पहुंच रहा है। इसके लिए जल्द ही कोई व्यवस्था करके टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »