Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: आग से फूस के दो घर जले, एक मवेशी की मौत

पकड़ी बाजार। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम धनगढि़या में सोमवार की रात अज्ञात कारणों लगी आग में दो फूस के घर जलकर राख हो गए। घटना में दोनों घरों में रखे अनाज, बाइक, सारा सामान के साथ भीतर बंधी एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई और दो बकरियां भी गंभीर रूप से झुलस गई। गांव के रामभरोसे व किशुन फूस का मकान बना कर जीवन यापन करते थे। रात के समय आग लगी तो लोग घर से भागने लगे, इतना भी समय नहीं मिला कि वह अपने मवेशियों व सामान को सुरक्षित कर सकें।

मौके पर आए लेखपाल दिनेश पासवान ने कहा कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजी गई है। पीड़ितों से मिलने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडेय, लवकुश चौहान, प्रधान पंकज आदि ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »