Press "Enter" to skip to content

आरक्षण समाप्त कर रही है भाजपा: स्वामी

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में शुक्रवार शाम आयोजित चुनावी सभा में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्रस्त है। पिछड़े एवं दलित समाज के हितों की अनदेखी की जा रही है। यह सरकार आरक्षण समाप्त कर रही है, 69 हजार शिक्षक भर्ती इसका ताजा उदाहरण है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि महात्मा बुद्ध की धरती पर बुद्ध पूर्णिमा के दिन आप लोग संकल्प लें कि सपा प्रत्याशी की जीत के लिए वोट करेंगे, क्योंकि जैसा आप चाहते हैं ,वैसा विकास सपा ही कर सकती है। सपा मजबूत होगी तो आप लोगों के विकास की राह आसान होगी। डबल इंजन की सरकार में छुट्टा पशुओं से परेशान किसान कर्जदार हो रहा है। किसानों का कर्ज बढ़ता जा रहा है। बेरोजगार नौजवानों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, मणेंद्र मिश्र मसाल, पार्टी प्रत्याशी रामसेवक लोधी मौजूद थे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »