सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के आरोप में शोहरतगढ़ की पुलिस ने रविवार को बाणगंगा चौराहा के पास से एक युवक को पकड़ कर अपहृत युवती को मुक्त करा लिया। पुलिस ने युवक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि दो दिन पहले क्षेत्र के एक गांव की युवती की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही थी। रविवार सुबह सूचना मिली कि दोनों बाणगंगा चौराहे के पास खड़े हैं और टैक्सी का इंतजार कर रहे है। मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर युवक और युवती को पकड़ लिया। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया। और युवक से पूछताछ करके उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।