Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : बलरामपुर की टीम ने बिस्कोहर को हराया

बिस्कोहर (सिद्धार्थनगर)। नगर पंचायत बिस्कोहर के हनुमान नगर में आजाद क्रिकेट क्लब की ओर से आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को हुआ। उद्घाटन समाजसेवी कालिया अवस्थी ने फीता काटकर किया। पहले दिन के मैच में बलरामपुर जिले की जैतापुर की टीम ने बिस्कोहर को हराकर अगले दौर में जगह बना लिया।

क्रिकेट टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में बिस्कोहर की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बलरामपुर जनपद की जैतापुर टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 119 रन बनाया। जवाब बल्लेबाजी करने उतरी बिस्कोहर की टीम 98 रन बनाकर 21 रन से मैच हार गई। दूसरा मुकाबला ऊंवारे व हरिबंधनपुर की टीम के बीच हुआ, जिसमें ऊंवारे की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी हरिबंधनपुर की टीम ने 10 ओवर में 81 रन बना कर मैच हार गई। मैच में स्कोरिंग रमाकांत यादव व गयासुद्दीन ने किया। इस अवसर पर रमाकांत कश्यप, गयासुद्दीन, राजन, शिवकुमार, हिमांशु, राजकुमार, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »