Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 20 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद, मतगणना आज

सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में हुआ मतदान

संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। बार भवन में हुए मतदान के बाद सात पदों पर चुनाव लड़ रहे 20 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गए। शाम 4 बजे तक कुल 95.84 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना 25 फरवरी को होगी।
चुनाव में सात पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दो पद के लिए मतदान हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशी इंदु कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद पाठक, राधेश्याम मिश्र, श्रवण कुमार पांडेय, नरेंद्र कुमार भार्गव, सैय्यद सरवर अनवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तीन उम्मीदवार बालकृष्ण शुक्ल, रविशंकर शुक्ल, रमाकर पांडेय मैदान में है।

महामंत्री पद के चार प्रत्याशी कृपाशंकर त्रिपाठी, धमेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार मौर्य, सिद्धनाथ पांडेय व कोषाध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार राजेश कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह आमने-सामने है। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए तीन उम्मीदवार मनीष सहाय श्रीवास्तव, बृजेश प्रताप सिंह, कैलाश नाथ गिरि एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए दो उम्मीदवार शेषमणि प्रजापति एवं अरूण कुमार त्रिपाठी मैदान में है। मतगणना शनिवार को सुबह 9 बजे से शुरू होकर चुनाव परिणाम आने तक होगी।

ऐसे रहा चुनावी रुझान
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हुए मतदान में सभी 601 मतदाताओं में 12 बजे तक 200 लोगों ने मतदान किया था। दोपहर दो बजे तक 350 लोगों ने मतदान किया था। शाम चार बजे तक मतपत्रों से 562 मत पड़े, जबकि टेंडर मतों की संख्या 14 रही। इस तरह 576 लोगों ने मतदान किया

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »