Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बस्ती का स्वास्थ्यकर्मी निकला कोरोना संक्रमित, सीएमओ कार्यालय में कइयों से मिला, खलबली

सिद्धार्थनगर। सीएमओ कार्यालय में किसी कार्य से आए एक मंडल स्तर का स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमित होने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। लेकिन वह किसके-किसके संपर्क में आया था। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग नहीं दे पा रहा है। न ही अभी तक कार्यालय के किसी कर्मी ने कोरोना की जांच कराई है। 12 दिन पहले भी लखनऊ में इलाज कराने गया एक युवक संक्रमित पाया जा चुका है। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बाद भी लोग बेफिक्र हैं। न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन हो रहा। अस्पताल और बाजार में भीड़ है, लेकिन कोरोना संक्रमण से हर कोई अनजान है।

प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिले में भी वायरस दस्तक दे चुका है। सोमवार को बस्ती से आए मंडल स्तर के एक स्वास्थ्यकर्मी को बुखार और जुकाम की शिकायत थी। वह मास्क लगाया हुआ था। कार्यालय में पहुंचने के बाद वह सीधे महामारी रोग विशेषज्ञ से मिला, जहां लक्षण को देखते हुए एहतियातन एंटीजन जांच किया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमण की पुष्टि होते ही कोरोना किट उपलब्ध कराई गई। इसके बाद होम आईसोलेट होने की सलाह देते हुए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मंडल स्तर पर कार्य करने वाला यह स्वास्थ्यकर्मी एक सप्ताह पहले दिल्ली में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहां से लौटने के बाद बुखार और जुकाम हुआ तो दवा ले लिया। इसके बाद बस्ती स्थित अपने आवास घर पर रहकर दवा लिया और जब तबीयत सही हुई तो सोमवार को सीएमओ कार्यालय किसी कार्य के लिए पहुंचा था। यहां संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सीधे बस्ती चल गया।

संपर्क में आने वालों की बढ़ी बेचैनी
कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कार्यालय में काम करने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि किन-किन लोगों से मिला था, इसके बारे में कोई कुछ बता नहीं है। पटल पर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि वह मास्क पहने हुआ था। लक्षण को देखते हुए वह लोगों के संपर्क से दूर रहा। फिर यह कहना गलत नहीं होगा कि नियमित 100 से अधिक संख्या में लोग सीएमओ कार्यालय में कार्य से आते हैं। ऐसे में किसी के संपर्क में आने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
कोरोना संक्रमण को लेकर महकमा अलर्ट है। बस्ती में कार्य करने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कार्यालय में हुई एंट्रीजन जांच में पुष्टि के बाद कोरोना किट देकर भेज दिया गया। वह होमआईसोलेशन में रहकर दवा ले रहे हैं। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयार है। सारी तैयारी पूरी है और हर दिन जांच की जा रही है।
-समीर सिंह, महामारी रोग विशेषज्ञ, सिद्धार्थनगर