Press "Enter" to skip to content

बाट माप भवन से व्यापारियों को मिलेगी सहूलियत : जगदंबिका पाल

सिद्धार्थनगर। बाट-माप विभाग का भवन होने से व्यापारियों और जनपद के लोगों को फायदा होगा, इससे लोग घटतौली के शिकार नहीं होंगे, उन्हें पूरा सामान मिलेगा। ये बातें, सांसद जगदंबिका पाल ने अशोक मार्ग पर उपायुक्त उद्योग कार्यालय के बगल में नवनिर्मित वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) कार्यालय का लोकार्पण करते कही।

सांसद ने कहा कि अभी भी बहुत से विभाग है जिनका अपना भवन नहीं है। उनके लिए भी भवन निर्माण के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कहा कि जनपद में डीजल-पेट्रोल की सही मात्रा लोगों को मिल रही है।

डीएम संजीव रंजन ने कहा कि वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) कार्यालय का निर्माण 49.49 लाख रुपये की लागत से आवास एवं विकास परिषद द्वारा निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर सहायक नियंत्रक बस्ती संभाग बस्ती सत्येंद्र नारायण सिंह, वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप सिद्धार्थनगर दिलीप कुमार, निरीक्षक आनंद प्रकाश सिंह, निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार द्विवेदी, शेषनाथ पाठक, कपिल, प्रेमशंकर, संजय रस्तोगी उपस्थित रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »