Press "Enter" to skip to content

भगवान बुद्ध की धरा की तरह प्रदेश में भी है शांति : ब्रजेश पाठक

सिद्धार्थनगर। भगवान बुद्ध की धरा सिद्धार्थनगर शांति का संदेश देती है। प्रदेश में भी शांति है, क्योंकि अब यहां के अपराधी या तो जेल में हैं या मारे जा चुके हैं। प्रदेश के विकास के साथ-साथ गरीबों का भी विकास हो रहा है। ये बातें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को तहसील परिसर में भाजपा प्रत्याशी गोविंद माधव के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में कहीं।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केंद्र सरकार और 2017 से पहले राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही देश प्रदेश का विकास व भारत माता की धूमिल हुई छवि को सुधारा गया। पहले गरीबों के हिस्से का पैसा भ्रष्ट सरकारों के लोग खा जाते थे। नगर के चौमुखी विकास के लिए निकायों में भी अपनी सरकार बनानी होगी। उन्होंने ब्राह्मण मतों को सहेजने की कोशिश करते हुए कहा कि मेरे अपने लोग भाजपा प्रत्याशी गोविंद माधव की जीत के लिए मतदान करें। पूर्व मंत्री धनराज यादव की तरह गोविंद भी ईमानदार व कर्मठ हैं।

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत से देश व प्रदेश के साथ ही नगर का भी विकास होगा। भाजपा जितनी मजबूत होगी, नगर, प्रदेश सहित देश का विकास उतना ही तेज गति से होगा।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, संजीव राय, एसपी अग्रवाल, अभिषेक पाल, राधा रमण त्रिपाठी, सत्यप्रकाश राही, फतेहबहादुर सिंह, विजय सिंह, दीपक मौर्या, आर्चिशमान मिश्र मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »