Apna Siddharthnagar

Menu
  • Home
  • सिद्धार्थनगर
  • Breaking News
  • Budget 2021
  • Coronavirus
  • Career
  • हिंदी शायरी
Home
Breaking News
Bharatiya Kisan Union chief Rakesh Tikait mentioned in haryana crowds can change governments | हरियाणा: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- सत्ता पलटने की ताकत रखती है भीड़
Breaking News

Bharatiya Kisan Union chief Rakesh Tikait mentioned in haryana crowds can change governments | हरियाणा: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- सत्ता पलटने की ताकत रखती है भीड़

February 22, 2021


सोनीपत: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के एक बयान पर सोमवार को हरियाणा के सोनीपत जिले में पलटवार करते हुए कहा कि जब लोग जमा होते हैं तो सरकारें बदल जाती हैं. तोमर ने कहा था कि सिर्फ भीड़ के जमा होने से कानून रद्द नहीं होंगे. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता टिकैत ने चेताया कि अगर तीन नए कृषि कानूनों (Farm Legal guidelines) को रद्द नहीं किया गया तो सरकार का सत्ता में रहना मुश्किल हो जाएगा. 

वह इस महीने हरियाणा में किसान महापंचायत कर रहे हैं.

सोनीपत जिले के खरखौदा की अनाज मंडी में किसान महापंचायत में टिकैत ने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी रहेगा.

कृषि मंत्री ने क्या कहा? 

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में कहा था कि केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात करने को तैयार है लेकिन महज भीड़ जमा हो जाने से कानून रद्द नहीं होंगे. उन्होंने किसान संघों से सरकारों को यह बताने का आग्रह किया कि इन नए कानूनों में कौन-सा प्रावधान उन्हें किसान विरोधी लगता है.

ये भी पढ़ें- राज्यों में और कमजोर पड़ी कांग्रेस, ऐसे हाथ से फिसलते चले गए सूबे

कृषि मंत्री पर टिकैत का पलटवार

इस पर पलटवार करते हुए टिकैत ने महापंचायत में कहा, ‘राजनेता कह रहे हैं कि भीड़ जुटाने से कृषि कानून वापस नहीं हो सकते. जबकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि भीड़ तो सत्ता परिवर्तन की सामर्थ्य रखती है. यह अलग बात है कि किसानों ने अभी सिर्फ कृषि कानून वापस लेने की बात की है, सत्ता वापस लेने की नहीं.’

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर बीते साल 28 नवंबर से किसान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें अधिकतर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान हैं. 

टिकैत ने कहा, ‘उन्हें (सरकार को) मालूम होना चाहिए कि अगर किसान अपनी उपज नष्ट कर सकता है तो आप उनके सामने कुछ नहीं हो.’ उन्होंने कहा, ‘कई सवाल हैं. सिर्फ कृषि कानून नहीं है, लेकिन बिजली (संशोधन) विधेयक है, बीज विधेयक है…. वे किस तरह के कानून लाना चाहते हैं?’ टिकैत ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार की आलोचना भी की.

किसान नेता ने कहा, ‘मौजूदा आंदोलन सिर्फ उस किसान का नहीं है, जो फसल उगाता है, बल्कि उसका भी है, जो राशन खरीदता है. उस छोटे से छोटे किसान का भी है, जो दो पशुओं से आजीविका चलाता है. उन मजदूरों का भी है ,जो साप्ताहिक बाजार से होने वाली आय से अपना गुजारा करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ये कानून गरीब को तबाह कर देंगे. यह सिर्फ एक कानून नहीं है, इस तरह के कई कानून आएंगे.’ टिकैत ने कहा कि सरकार को 40 सदस्यीय समिति से ही बातचीत करनी होगी.

बता दें कि सरकार और प्रदर्शनकारी संघों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन समाधान नहीं निकल सका. दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन की अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा है जिसमें किसानों के 40 संघ शामिल हैं.

टिकैत ने कहा, ‘अब किसान सभी मोर्चों पर डटेंगे. वे खेती भी करेंगे, कृषि नीतियों पर भी निगाह रखेंगे और आंदोलन भी करेंगे.

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून की मांग करते हुए, उन्होंने कहा, ‘जब एमएसपी पर कानून बनेगा तब किसानों का संरक्षण होगा. यह आंदोलन उसके लिए है. यह किसानों के अधिकार के लिए है.’





Supply hyperlink

Share
Whatsapp
Prev Article
Next Article

Related Articles

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Election …

Amit Shah call to Mukul Roy and Subhendu Adhikari Over West Bengal Election 2021

WASHINGTON — President Biden is freezing plans to withdraw 12,000 …

Biden Freezes Trump’s Withdrawal of 12,000 Troops From Germany

Leave a Reply Cancel Reply




Find us on Facebook




Popular Posts

  • VDO association launched campaign for nine-point demands …
  • Budget 2021 LIVE Updates; Nirmala Sitharaman | …
  • 14 Congress MLAs failed in bodies test, …
  • लड़की का अपहरण के बाद दुष्कर्म कर …
  • Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates 01 …

Apna Siddharthnagar

Copyright © 2021 Apna Siddharthnagar

Ad Blocker Detected

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by disabling your ad blocker.

Refresh