बिग बॉस 14 को लगभग 5 महीने के सफर के बाद आखिरकार विनर मिल गया है। रुबीना दिलैक इस सीजन का विनर बनीं हैं। फाइनल राउंड में 5 फाइनलिस्ट के बीच धड़कने रोकने वाले माहौल के बीच विनर का नाम घोषित किया गया। बता दें कि रुबीना दिलैक काफी मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं। रुबीना ने राहुल वैद्य को हराकर सीजन का खिताब जीत लिया है।
बता दें कि सलमान खान शो के दोनों फाइनलिस्ट रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य को स्टेज पर बुलाते हैं। इसी के साथ सलमान दोनों का हाथ लेते हैं और रुबीना दिलैक को शो का विनर घोषित करते हैं।
Congratulations to @RubiDilaik! ✨🎉🎊
Viewers ka dil jeet kar aakhirkaar karli hai inhone #BiggBoss14 ki trophy haasil! How joyful are you #Rubiholics?@BeingSalmanKhan #BB14 #BB14GrandFinale #BiggBoss14Finale #GrandFinaleBB14 pic.twitter.com/IRO5vXordi
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 21, 2021
बता दें कि सोशल मीडिया पर रुबीना को बधाइयां मिलना शुरू हो गई हैं। लोग अपनी चहेती स्टार को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि रुबीना ही एकमात्र कंटेस्टेंट रही हैं जो लगातार शो में सबसे मजबूत बनकर लड़ीं।
बिग बॉस 14 ग्रैंड फिनाले में पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र,सलमान बने ‘गब्बर
फिलाने की रेस में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली टॉप 3 सदस्य थे। क्योंकि राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था। उसके बाद कम वोट मिलने की वजह से अली गोनी को सलमान खान बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। निक्की तंबोली, राहुल वैद्य को पछाड़ते हुए रुबीना ने 14वां सीजन जीत लिया है। 3 अक्टूबर को शुरू हुए देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो का सफर रुबीना के नाम की घोषणा के साथ ही खत्म हो गया है।इस बार शो में शुरू लेकर अंत तक काफी काफी ट्विस्ट औऱ टर्न देखने को मिले हैं।
अली गोनी के इविक्शन पर आया काम्या पंजाबी ने दिया शॉकिंग रिएक्शन
राहुल शो में आखिर तक लड़े और रुबीना दिलैक से हार गए। उनकी हार से फैंस के साथ-साथ कई सलेब्स भी दुखी हो गए। शो में राहुल एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर निकले। राहुल वैद्य के फैंस ने राहुल को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्हें जमकर वोट किए। यहां तक कि उनके सपोर्ट के लिए सड़कों पर भी निकले लेकिन किस्मत में रनर अप बनना ही लिखा था।
आपको बता दें कि शो में रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ उनके प्यार, तकरार और रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि रुबीना के विनर बनने के ऐलान पर किसी को हैरानी नहीं हुई। लगातार वोटिंग ट्रेंड्स में रुबीना बाकी कंटेस्टेंट्स से हमेशा ही आगे रहीं। रुबीना दिलाइक के बिग बॉस 14 जीतने पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि फिनाले इस सीजन की तरह इस बार भी बेहद धमाकेदार रहा। शो में जहां एक ओर नोरा फतेही से अपने टास्क से शो में समां बांध दिया, वहीं राखी सावंत की परफोर्मेंस ने भी मंच पर खूब जलवे बिखरे।