Press "Enter" to skip to content

भाजपा सामाजिक न्याय में रखती है विश्वास : एके शर्मा

शाहपुर। डुमरियागंज नगर पंचायत में मंगलवार को आयोजित ज्योतिबा फुले की जयंती पर नगर एवं विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है। पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य करती है। हम दिखावे की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया की पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें।

मुख्य अतिथि एके शर्मा नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष का वर्णन करते हुए कहा हमारी सरकार उन्हीं के आदर्शों पर चलती है। हम बगैर किसी भेद्भाव के बगैर किसी के जात पात पूछे हमारी सरकार आवास, शौचालय जरूरतमंदों को सुविधाएं मुहैया कराती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा है। देश और प्रदेश तरक्की की ओर से अग्रसर है। विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि हमारी सरकार में सभी वर्ग के लोगों का विकास हो रहा है। जबकि पूर्व की सरकारों ने एक वर्ग, एक परिवार के लिए किया। पूर्व शिक्षामंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा अभी तक पिछली सरकारों ने कभी भी ज्योतिबा फुले का जयंती इतने बड़े-बड़े पैमाने पर नहीं मनाया है। आज हमारी सरकार पूरे देश में ज्योतिबा फुले का जन्मदिन धूमधाम से मना रही है और उनके आदर्शों पर चल रही है। वहीं पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने डुमरियागंज के विकास के लिए कई परियोजना के बारे में नगर एवं विकास मंत्री एके शर्मा से कहा उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगा है। इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते। लेकिन चुनाव बाद आपकी बातें को जरूर पूरा किया जाएगा। इससे पूर्व नगर विकास मंत्री का महुआरा, बेंवा चौराहा, हल्लौर, बैदौला आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, रामकुमार कुंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, गौरव मिश्र, दिलीप पांडेय, शत्रुघ्न सोनी आदि मौजूद रहे।