सिद्धार्थनगर में बजट संगोष्ठी/प्रबुद्ध सम्मेलन का कार्यक्रम लोहिया कला भवन में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बजट संगोष्ठी/प्रबुद्ध सम्मेलन का द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि वर्तमान में हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह अमृतकाल का पहला बजट भारत को एक समृद्ध, सम्पन्न, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति देने वाला, लोक कल्याणकारी और विकसित भारत बनाने की तरफ तेजी से ले जाने वाला बजट है। मैं इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनन्दन करती हूं।