सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के अनूपनगर मोहल्ले में मुख्य मार्ग पर स्थित के सर्राफा की दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की खोलकर सोमवार देर शाम नकदी और आभूषण चोर उठा ले गया। चोरी की वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव निवासी नंदलाल वर्मा के मुताबिक उनकी बेटी की शादी है, जिसकी के लिए आभूषण और नकदी बाइक की डिक्की में रखकर सोमवार शाम सदर थाना क्षेत्र के अनूपनगर मोहल्ले में मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान के सामने खड़े थे। इसी बीच वह कुछ काम से अंदर चले गए और जब लौटे तो डिक्की खोलकर चोर 50 हजार रुपये नकदी और झोले में रखा आभूषण उठा ले गए। अंदर सीसी कैमरे को देखा तो चोरी करते हुए युवक दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने इस मामले में देर शाम सदर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी को केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज करके पुलिस टीम को लगा दिया गया है, जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
2.5/5 - (21 votes)