Press "Enter" to skip to content

प्रशिक्षण में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं: सीडीओ

सिद्धार्थनगर। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने कौशल विकास मिशन के तहत संचालित राजकीय इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कॉलेज में कंप्यूटर साइंस एवं ब्यूटी केयर से संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से वार्तालाप करके फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने ट्रेनिंग पार्टनर संस्था के प्रतिनिधि से लैब में कंप्यूटर की संख्या बढ़ाकर अधिक करने तथा ब्यूटी पार्लर से संबंधित सामग्री समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। तहसील बांसी में आवासीय प्रशिक्षण संस्थान में भोजन व रहने की बेहतर व्यवस्था तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। इससे पहले विकास भवन के अंबेडकर सभागार में सीडीओ जयेंद्र कुमार ने एक दिवसीय जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में समूह के खाता खोलने की प्रक्रिया आदि जानकारी एनआरपी गगन एवं अजीत ने दी। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »