- Hindi Information
- Profession
- CGBSE| Date Of Utility For Tenth Twelfth Board Exams Of Open Faculty Prolonged, Now College students Will Be Ready To Apply By March 4
Adverts से है परेशान? बिना Adverts खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स अब लेट फीस के साथ 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए 4 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए की लेट फीस देनी होगी। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी तय की गई थी।
ऑफिशियल वेबसाइट से करें अप्लाई
स्टूडेंट्स CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgsos.co.in के जरिए ओपन स्कूल की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू हो सकती हैं। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
परीक्षा में नहीं मिलेगी अतिरिक्त आंसर शीट
इससे पहले बोर्ड ने पिछले साल ही यह तय किया था कि स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान अतिरिक्त आंसर शीट नहीं दी जाएगी। 10वीं के स्टूडेंट्स को 32 पेज की आंसर शीट और 12वीं के स्टूडेंट्स को 42 पेज की आंसर शीट के अतिरिक्त अन्य आंसर शीट नहीं मिलेगी।
जल्द जारी होगी परीक्षा की तारीख
इस साल होने वाली ओपन स्कूल की 10वीं- 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, बोर्ड जल्द ही इन परीक्षाओं की तारीख जारी करेगा। 10वीं- 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होगा।
यह भी पढ़ें-