सिद्धार्थनगर। उप्र ग्रामीण चौकीदार संघ ने बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि राज्य विधि आयोग की सिफारिशें लागू की जाए और बिहार-झारखंड की तरह उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
कहा कि ब्रिटिश काल से चौकीदार गांव की सुरक्षा करते आ रहे हैं। आजादी के इतने वर्षों बाद भी उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। पुलिस रेगुलेशन में चौकीदार को ग्राम पुलिस कहा गया लेकिन उन्हें केवल मानदेय ही दिया जा रहा है। इस दौरान लक्ष्मी नारायण पांडेय, बालमुकुंद, अंजेश्वर, अनिल मौर्या, अजय चौरसिया, रामानंद मौर्या, संतोष पांडेय, लवकुश यादव आदि मौजूद रहे।